आपकी अमानत आप की सेवा में | Aapki Amanat Aapki Sewa Main PDF In Hindi
दोस्तों यदि आप आपकी अमानत आप की सेवा में PDF की तलाश में हैं , तो सही जगह पर आए हैं। क्योंकि यह वेबसाइट आपको Aapki Amanat Aapki Sewa Main Book In Hindi PDF , Free Download करने का मौका देती है। आपकी अमानत आप की सेवा में बुक पीडीएफ़ डाउनलोड लिंक इस लेख के अंतिम भाग में दिया गया है।
आपकी अमानत आप की सेवा में – Aapki Amanat Aapki Sewa Main Book Download Free

अमानत की किताब / Amanat ki Kitab PDF
प्रकृति का सबसे बड़ा सत्य
इस संसार बल्कि प्रकृति की सब से बड़ी सच्चाई है कि इस संसार सृष्टि और कायनात का बनाने वाला पैदा करने वाला, और उसका प्रबन्ध चलाने वाला सिर्फ और सिर्फ अकेला मालिक है। वह अपने अस्तित्व (जात) और गुणों मे अकेला है। संसार को बनाने, चलाने, मारने, जिलाने मे उसका कोई साझी नहीं।
वह एक ऐसी शक्ति है जो हर जगह मौजूद है, हर एक की सुनता है और हर एक को देखता है। समस्त संसार में एक पत्ता भी उसकी आज्ञा के बिना नहीं हिल सकता ।हर मनुष्य की आत्मा की आत्मा इसकी गवाही देती है चाहे वह किसी भी धर्म का मानने वाला हो और चाहे मुर्ति पूजा करता हो मगर अन्दर से वह यह विश्वास रखता है कि पालनहार, रब और असली मालिक केवल वही एक है।
मनुष्य की बुद्धि में भी इसके अतिरिक्त कोई बात नहीं आती कि सारे सृष्टि का मालिक अकेला है यदि किसी स्कूल के दो प्रिंसपल हों तो स्कूल नहीं चल सकता, एक गाँव के दो प्रधान हों तो गाँव का प्रबंध नष्ट हो जाता है किसी एक देश के दो बादशाह नहीं हो सकते तो इतनी बड़ी सृष्टि (संसार) का प्रबंध एक से ज्यादा खुदा या मालिकों द्वारा कैसे चल सकता है, और संसार के प्रबंधक कई लोग किस प्रकार हो सकते हैं?
एक दलील
कुरआन जो ईश्वरवाणी है उसने संसार को अपने सत्य ईश्वरवाणी होने के लिए यह चुनौती दी कि “अगर तुमको संदेह है कि कुरआन उस मालिक का सच्चा कलाम नहीं है तो इस जैसी एक सुरह (छोटा अध्याय) ही बनाकर दिखाओ और इस कार्य के लिए ईश्वर के सिवा समस्त संसार को अपनी मदद के लिए बुला लो अगर तुम सच्चे हो । (सूर : बकरा. 23)
चौदह सौ साल से आज तक इस संसार के बसने वाले और साइंस कम्प्यूटर तक शोध करके थक चुके और अपना अपना सिर झुका चुके हैं किसी में भी यह कहने की हिम्मत नहीं हुई कि यह अल्लाह की किताब नहीं है।
इस पवित्र किताब में मालिक ने हमारी बुद्धि को समझाने के लिए अनेक दलीलें दी हैं। एक उदाहरण यह हैं “अगर धरती और आकाश में अनेक माबूद (और मालिक ) होते तो खराबी और फ़साद मच जाता” । बात साफ है अगर एक के अलावा कई मालिक होते तो झगड़ा होता।
एक कहता अब रात होगी. दूसरा कहता दिन होग। एक कहता कि छः महीने का दिन होगा। एक कहता सूरज आज पश्चिम से निकलेगा. दूसरा कहता नहीं पूरब से निकलेगा अगर देवी देवताओं का यह अधिकार सच होता और यह वह अल्लाह के कार्यों मेंशरीक भी होते तो कभी ऐसा होता कि एक दास ने पूजा अर्चना करके वर्षा के देवता से अपनी बात स्वीकार करा ली तो बड़े मालिक की ओर से ऑर्डर आता कि अभी वर्षा नहीं होगी, फिर नीचे वाले हड़ताल कर देते। अब लोग बैठे हैं कि दिन नहीं निकला, मालूम हुआ कि सूर्य देवता ने हड़ताल कर रखी है।
सच्ची गवाही
सच यह कि संसार की हर चीज गवाही दे रही है यह भली भाँति चलता हुआ सृष्टि का निज़ाम (व्यवस्था) गवाही दे रहा है कि संसार का मालिक अकेला और केवल अकेला है वह जब चाहे और जो चाहे कर सकता है उसको कल्पना और ख़्यालों में नहीं लाया जा सकता, उसकी मूर्ति नहीं बनाई जा सकती।
उस मालिक ने सारे संसार को मनुष्य की सेवा के लिए पैदा किया। सूरज इंसान का सेवक हवा इंसान की सेवक, यह धरती भी मनुष्य की सेवक है. आग पानी जीव जन्तु, संसार की हर वस्तु मनुष्य की सेवा के लिए बनाई गयी हैं। इंसान को इन सब चीजों का सरदार (बादशाह) बनाया गया है, तथा सिर्फ अपना दास और अपनी पूजा और आज्ञा पालन के लिए पैदा किया है।
न्यायोचित और इंसाफ की बात यह है कि जब पैदा करने वाला, जीवन देने वाला, मारने वाला, खाना पानी देने वाला और जीवन की हर एक आवश्यक वस्तु देने वाला वह है तो सच्चे इंसान का अपना जीवन और जीवन से सम्बन्धित तमाम वस्तुएं अपने मालिक की मर्जी से, ओर उसका आज्ञाकारी होकर प्रयोग करनी चाहिये अगर एक मनुष्य अपना जीवन उस अकेले मालिक की आज्ञा पालन में नहीं गुज़ार रहा है तो वह इंसान नहीं ।
लेखक / Writer | मुहम्मद कलीम सिद्दीकी / Muhammad Kaleem Siddiqi |
भाषा / Language | हिन्दी / Hindi |
कुल पृष्ठ / Total Pages | 32 |
PDF साइज़ | 1 MB |
श्रेणी / Category | साहित्य / Literature |
Source / Credit | muslim-library.com |
नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप आपकी अमानत आप की सेवा में / Aapki Amanat Aapki Sewa Main PDF In Hindi में डाउनलोड कर संपूर्ण अध्ययन कर सकते हैं |
आपकी अमानत आप की सेवा में – Aapki Amanat Aapki Sewa Main Book Download Free